झारखंड : 30 नवंबर से पांच चरणों में चुनाव। मतगणना 23 दिसंबर को।

1
झारखंड : 30 नवंबर से पांच चरणों में चुनाव। मतगणना 23 दिसंबर को।

टाइम्स खबर timeskhabar.com

झारखंड विधान सभा चुनाव का ऐलान कर दिया गया है। इसी के साथ आज से चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गया। 81 सीटों वाली झारखंड विधान सभा का चुनाव 5 चरणों में कराया जायेगा। प्रथम चरण के चुनाव हैं 30 नवंबर को, दूसरे चरण के चुनाव हैं 7 दिसंबर, तीसरा चरण 12 दिसंबर, चौथा चरण 16 दिसंबर और आखिरी व पांचवें चरण के चुनाव हैं 20 दिसंबर को। और मतगणना है 23 दिसंबर को। 

- पांच चरणों (30 नवंबर, 7 दिसंबर, 12 दिसंबर, 16 दिसंबर और 20 दिसंबर) में चुनाव होंगे झारखंड में। 

- मतगणना 23 दिसंबर को है। यहां विधान सभा की कुल सीटें 81 है। 

- वर्तमान विधान सभा का कार्यकाल साल 2020 के 5 जनवरी तक है। 

- 30 नवंबर को पहले चरण में 13 सीटों के लिये मतदान होगा। 

- दूसरे चरण में 7 दिसंबर को 20 सीटों के लिये मतदान होगा। 

- तीसरे चरण में 12 दिसंबर को 17 सीटों के लिये मतदान। 

- चौथे चरण में 16 दिसंबर को 15 सीटों के लिये मतदान

- आखिरी और पांचवें चरण में 20 दिसंबर को 16 सीटों को लिये मतदान होंगे। 

 

81 विधान सभा सीटों वाली झारखंड में सरकार बनाने के लिये जादुई आंकड़े 41 है।  साल 2014 के चुनाव में बीजेपी ने 37 सीटों पर जीत हासिल की थी और उनकी सहयोगी पार्टी आजसू को पांच सीटें मिली थी। इसके अलावा झामुमो को 19 सीटें, जेवीएम को 8 सीटें मिली थी। बाद में जेवीएम के 6 विधायक बीजेपी में शामिल हो गये। कांग्रेस सिर्फ 7 सीटें जीतने में सफल रही। बाकि अन्य सीटें बाकी पार्टियों के खाते में। बहरहाल इस साल के चुनाव में कुछ खास व्यवस्थाएं की गई हैं - 

- ऐसा पहली बार होगा कि शारीरिक दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिये घर बैठे पोस्टल बैलट की व्यवस्था होगी। 

- कुल मतदाता 2.265 करोड़ हैं।  

- 81 विधान सभा सीटों में से 67 नक्सल प्रभावित है। 

-हर जिले के आयकर अधिकारी चुनावी खर्च पर नजर बनाये रखेंगे। 

 

-------

प्रथम चरण : 13 विधानसभा सीट

चतरा (एससी), गुमला (एसटी), बिशुनपुर (एसटी), लोहरदगा (एसटी), मनिका (एसटी), लातेहार (एसटी), पांकी, डालटगनंज, विश्रामपुर, छतरपुर (एससी), हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर। 

--------

दूसरा चरण : 20 विधानसभा सीटें 

बहरागोड़ा, घाटशिला (एसटी), पोटका (एसटी), जुगसलाई (एससी), जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, सरायकेला (एसटी), चाईबासा (एसटी), मझगांव (एसटी), जगन्नाथपुर (एसटी), मनोहरपुर (एसटी), चक्रधरपुर (एसटी), खरसावां (एसटी), तमाड़ (एसटी), तोरपा (एसटी), खूंटी (एसटी), मांडर (एसटी), सिसई (एसटी), सिमडेगा (एसटी), कोलेबिरा (एसटी)। 

------

तीसरा चरण : विधानसभा सीटें 17

कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, रामगढ़, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया (एससी), धनवार, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली, खिजरी (एसटी), रांची, हटिया, कांके (एससी)। 

---------

चौथा चरण : 15 सीटें 

मधुपुर, देवघर (एससी), बगोदर, जमुआ (एससी), गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, चंदनक्यारी (एससी), सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा। 

-----------

पांचवा चरण : विधानसभा सीटें 16

राजमहल, बोरियो (एसटी), बरहेट (एसटी), लिट्टीपाड़ा (एसटी), पाकुड़, महेशपुर (एसटी), शिकारीपाड़ा (एसटी), नाला, जामताड़ा, दुमका (एसटी), जामा (एसटी), जरमुंडी, सारठ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा, महागामा।