जैसे राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ में कांग्रेस की जीत हुई वैसे हीं महाराष्ट्र में भी एनसीपी-कांग्रेस की जीत होगी : एनसीपी लीडर शरद पवार।

1
जैसे राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ में कांग्रेस की जीत हुई वैसे हीं महाराष्ट्र में भी एनसीपी-कांग्रेस की जीत होगी : एनसीपी लीडर शरद पवार।

ग्लोबल ख़बर globalkhabar.com

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने आगामी विधान सभा चुनाव में जीत के लिये पूरी ताकत लगा दी है। वे जबरदस्त तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। 80 साल के होने के बावजूद वे प्रतिदिन पांच-पांच चुनावी सभाएं ले रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया है कि इस चुनाव में एनसीपी-कांग्रेस की स्थिति बेहद मजबूत रहेगी। महाराष्ट्र के लोग बदलाव चाहते हैं। इस बार जरूर बदलाव होगा। 

राजनीति के भीष्मपितामाह कहे जाने वाले शरद पवार ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश औ छत्तीसगढ में हर कोई दावा कर रहा था कि बीजेपी ही जितेगी लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस पार्टी का गांव-गांव में जनाधार है। दोनो राजनीतिक दलों के मिल कर चुनाव लड़ने से जीत जायेंगे।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से संबंधित आर्टिकल 370 हटाये जाना इस चुनाव में प्रभावहीन है। चुनावों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर अपने वादे पूरे न करने का आरोप लगाया और कहा कि ग्रामीणों से किये गये वादे पूरे नहीं किये गये। 

इंडिया टुडे से की गई बातचीत में उन्होंने कहा कहा कि वे सुबह जल्दी उठते हैं। केवल चार घंटे सोते हैं। वे पूरी तरह फिट और जवान हैं।