नायक करुणानिधि का निधन। राष्ट्रीय शोक का ऐलान।

1
नायक करुणानिधि का निधन। राष्ट्रीय शोक का ऐलान।

(टाइम्स ख़बर)। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष करुणानिधि के निधन पर राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई। कल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के तमाम राज्यों के राजधानी में राष्ट्रीय ध्वज आधा झूका रहेगा। द्रविड़ योद्धा के नाम से चर्चित करुणानिधि गरीबों के बीच काफी लोकप्रिय थे। इसलिये इनके निधन पर सिर्फ तमिलनाडु ही नहीं बल्कि देशभर में उनकी बातों को सुना जाता था। इनका अंतिम संस्कार 8 अगस्त को किया जायेगा यानी कल। इस मौके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होने वाले हैं। इनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा। पूरे देश में राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। 

तमिलनाडु सरकार ने 7 दिनों का राजकीय शोक का ऐलान किया है और कल तमिलनाडु में छुट्टी का ऐलान किया।

 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद - Extremely sad to learn of the passing of Thiru M. Karunanidhi. A doyen of our public life, as a contributor to the development of Tamil Nadu and of India he has few peers. Our country is poorer today. My condolences to his family and millions of well-wishers 

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू - I am grieved by the passing away of Shri M. Karunanidhi, one of the leading and longstanding politicians of our country who left a mark of his own during his long public life of about 80 years including 56 years as Member of the Tamil Nadu Legislative Assembly.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - Deeply saddened by the passing away of Kalaignar Karunanidhi. He was one of the senior most leaders of India. We have lost a deep-rooted mass leader, prolific thinker, accomplished writer and a stalwart whose life was devoted to the welfare of the poor and the marginalised.

लोकसभा अध्यक्षा सुमित्रा महाजन,  - करुणानिधि एक महान नेता थे, उन्होंने समाज के दबे-कुचले लोगों के लिए काम किया।

कांग्राेस अध्यक्ष राहुल गांधी  - जयललिता की तरह करुणानिधि भी तमिल लोगों की आवाज थे। उन्हें भी मरीना बीच पर स्थान दिया जाना चाहिए। मुझे उम्मीद है तमिलनाडु के नेता इस मामले में उदारता दिखाएंगे।

आरजेडी अध्यक्ष  लालू प्रसाद यादव - In Kalaignar's unfortunate demise. I have lost a long trusted friend/guardian and the nation has lost one of the greatest fighter for social justice. My deepest condolences to family members and his associates

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह - Anguished to learn about the demise of veteran politician, M Karunanidhi ji. He had an impressive life journey, starting as a screen writer in Tamil film industry to being five term Chief Minister of Tamil Nadu. No one can forget his struggle during Emergency, imposed in 1975.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी - Loved by the Tamilian people, Kalaignar strode the stage of Tamil politics, like a colossus, for over 6 decades. In his passing, India has lost a great son. My condolences to his family as also to the millions of Indians who grieve for their beloved leader tonight...... Like Jayalalitha ji, Kalaignar was an expression of the voice of the Tamil people. That voice deserves to be given space on Marina Beach. I am sure the current leaders of Tamil Nadu will be magnanimous in this time of grief.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव -  Our heartfelt condolences to the family and supporters of Kalaignar Karunanidhi. His passing is a great loss to the nation. May his soul rest in peace.

आप अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल - Feel v sad to hear about the demise of this great leader. May his soul rest in peace. Its a great loss to the nation.

आरजेडी लीडर तेजस्वी यादव - Deeply saddened by the demise of one of the tallest leader of the country and icon of social justice & Dravidian politics Kalaignar #Karunanidhi Ji. He shall be remembered forever and ever. Deepest condolences to DMK family. 

एच डी देवगौडा, पूर्व प्रधानमंत्री - करुणानिधि ने क्षेत्रीय पार्टियों को रास्ता दिखाया। यह उनको प्यार करने वाले लोगों के लिए दुखद समय है। वह एक परिपक्व नेता थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

फारूक अब्बदुला, नेता नेशनल कांफ्रेंस - एक महान नेता का निधन हुआ है। वह तमिलनाडु ही नहीं पूरे देश का प्रतिनिधित्व करते थे। उन्होंने संघवाद और तमिलनाडु के लोगों के लिए लड़ाई लड़ी थी। अगर उनकी सामाधि के लिए जमीन नहीं दी गई तो तमिलनाडु के लोग राज्य सरकार को कभी माफ नहीं करेंगे। 

रजनीकांत , फिल्म स्टार - तमिलनाडु सरकार को करुणानिधि का अंतिम संस्कार अन्ना मेमोरियल के नजदीक करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने चाहिए। यह उनको सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी।आज मेरी जिंदगी का एक काला दिन है। यह दिन मैं नहीं भूल सकता, मैंने कलाइनार (करुणानिधि) को खो दिया। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। 

 

उपरोक्त नेताओं के अलावा देश के तमाम दिग्गजों ने कलाईनार करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी।