प्रधानमंत्री मोदी के बचपन पर बनी फिल्म चलो-जीते-हैं सुर्खियो में।

1
प्रधानमंत्री मोदी के बचपन पर बनी फिल्म चलो-जीते-हैं सुर्खियो में।

मुंबई('टाइम्स ख़बर)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन पर 32 मिनट की फिल्म बनाई गई है। फिल्म का नाम है चलो-जीते-हैं। यह फिल्म प्रधानमंत्री मोदी द्धारा लिखी गई पुस्तक सामाजिक-समरसता पर आधारित है। फिल्म के निर्देशक है मंगेश हडावले जो प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व से काफी प्रभावित हैं। राष्ट्रपति भवन में भी इस फिल्म का प्रीमियर हो चुका है।

इस फिल्म में प्रधानमंत्री मोदी के बचपना का किरदार गुजरात के 12 वर्षीय बालक धैर्य दर्जी ने निभाया है। इस फिल्म के केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी के बचपन के उन दिनों को भी दर्शाया गया है जब चाय बेचा करते थे। पोस्टर में मेहसाणा जिले के वडनगर के रेलवे स्टेशन की चाय दूकान को प्रमुखता से जगह दी गई है। 

इस फिल्म का ट्रेलर हॉटस्टार पर जारी किया गया था जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। गत 24 जुलाई को राष्ट्रपति भवन में इसका खास प्रीमियर हुआ जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, जेपी नड्डा आदि उपस्थित थे। फिल्म में जीवंत अभिनय के लिए राष्ट्रपति ने धैर्य को मेडल देकर सम्मानित भी किया।