सुबह तीन-तीन बजे तक फिल्म ब्रहमास्त्र की शूटिंग में व्यस्त है अमिताभ बच्चन बुल्गारिया में।

1
सुबह तीन-तीन बजे तक फिल्म ब्रहमास्त्र की शूटिंग में व्यस्त है अमिताभ बच्चन बुल्गारिया में।

(मुंबई, टाइम्स ख़बर)। अमिताभ बच्चन स्टारों के स्टार हैं। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में 11 अक्टूबर 1942 को जन्में अमिताभ में आज भी गजब की कार्य करने की क्षमता है। वे इन दिनों बुल्गारिया में अपनी आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शुटिंग में व्यवस्त है। वे रात के तीन-तीन बजे तक कार्य कर रह हैं। इस बात की जानकारी खूद अभिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी है।

अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, 'बरसात और कीचड़ में काम के लिए जाता हूं, और सुबह 3 बजे तक वापस आता हूं ... लेकिन काम शानदार है और देखभाल उससे भी ज्यादा.. बुल्गेरिया में 'ब्रह्मास्त्र'।' अमिताभ के इस ट्वीट से साफ पता चल रहा है कि वह फिल्म को लेकर कितने संवेदनशील हैं और कितनी मेहनत कर रहे हैं। खैर अमिताभ इस तरह की मेहनत के लिए फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर हैं। वह अपने काम को पूरी शिद्दत के साथ निपटाते हैं। 

फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में अमिताभ बच्चन के अलावा रणवीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं अयान मुखर्जी। अमिताभ बच्चन ऐसा नहीं है कि इस समय वे सिर्फ एक ही फिल्म में काम कर रहे हैं। उनकी एक और फिल्म आने वाली है वह है 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान'।

अमिताभ बच्चन के पिता डॉ हरिवंश राय बच्चन प्रसिद्ध हिन्दी कवि थे। बताया जाता है कि बचपन में अमिताभ का नाम इंकलाब रखा गया था बाद में इनका नाम अमिताभ रखा गया।

 

अमिताभ बच्चन के पिता डॉ हरिवंश राय बच्चन प्रसिद्ध हिन्दी कवि थे। बताया जाता है कि बचपन में अमिताभ का नाम इंकलाब रखा गया था बाद में इनका नाम अमिताभ रखा गया।