फीफा : फ्रांस-बेल्जियम और इंग्लैंड-क्रोएशिया के बीच सेमीफाइनल 10 और 11 जुलाई को और फाइनल 15 जुलाई को।

1
फीफा : फ्रांस-बेल्जियम और इंग्लैंड-क्रोएशिया के बीच सेमीफाइनल 10 और 11 जुलाई को और फाइनल 15 जुलाई को।

(टाइम्स ख़बर डेस्क)। विश्व फूटबॉल का बादशाह कौन होगा? यह प्रक्रिया आखिरी चरण में पहुंच चुका है। चार टीमें सेमीफाइन में है वे हैं - बेल्जियम, क्रोएशिया, फ्रांस और इंग्लैंड। इनमें से हीं दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी। 11 और 12 जुलाई को सेमीफाइनल मैच है और 15 जुलाई को फाइनल। आर्जेटीना, ब्राजिल और रूस की टीमें बाहर हो चुकी है। 

पहला सेमीफाइनल : 

- पहला सेमीफाइनल फ्रांस और बेल्जियम के बीच है 10 जुलाई को। 

- मैंच सेंट पीटरर्सबर्ग में खेला जायेगा रात साढे ग्यारह बजे। 

- फ्रांस ने उरूग्वे को क्वार्टर फाइनल में 2-0 से हराया था। 

- फ्रांस का मुकाबला बेल्जियम से है। बेल्जियम ने दुनिया के बेहतरीन टीमों में से एक ब्राजील को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की है। 

- बेल्जियम 1986 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहंचा है। 

 

दूसरा सेमीफाइनल : 

- दूसरा सेमीफाइल 11 जुलाई को है क्रोएशिया बनाम इंग्लैंड के बीच। 

- इंग्लैंड स्वीडन को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। 

- 1990 के बाद इंग्लैंड ने पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

- इंग्लैंड का मुकाबला क्रोएशिया से होगा। क्रोएशिया ने रूस को हराकर सेमीफाइनल में जगर पक्की की है। 

- क्रोएशिया की टीम 20 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंची है। 

 

सेमीफाइल में पहुंचने वाले चारो ही टीमें बेल्जियम, क्रोएशिया, फ्रांस और इंग्लैंड ने कड़े मुकाबले के बाद यहां तक पहुंची है। इसलिये आने वाली सभी तीन मैचें रोमांचकारी होने की उम्मीद है और प्रशंसको को बेहतरीन फूटबॉल देखने को मिलेगा।