पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव 14 मई को लेकिन 34 फीसदी सीटों पर TMC निर्विरोध निर्वाचित

1
पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव 14 मई को लेकिन 34 फीसदी सीटों पर TMC निर्विरोध निर्वाचित

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर सियासत जोरों पर है। भारतीय जनता पार्टी समर्थक और कार्यकर्ता बार-बार प्रदेश सरकार की मंशा को लेकर सवाल उठा रहें हैं। इस बीच विरोधी पक्ष के लिए एक और खबर मायूसी भरी है। दरअसल, यहां कि 34 फीसदी सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने अपना परचम लहरा लिया है। पार्टी निर्विरोध चुन ली गई है। गरौतलब है कि अभी चुनावों में 14 दिन शेष है और 14 मई को होने वाले चुनावों में तृणमूल कुल 58,692 सीटों में से  20,076 सीटें जीत चुकी है। ये एक बड़ा रिकॉर्ड है।

चुनाव आयोग ने सोमवार को इसकी जानकारी साझा की। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही दीदी की पार्टी ने सीपीआई(एम) के 2003 के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। तब माकपा 11 फीसदी सीटों पर निर्विरोध चुनी गई थी। नामांकन पत्र की जांच के बाद, पाया गया कि ग्राम पंचायत कि 48,650 सीटों में से टीएमसी ने 16,814 और पंचायत समिति के 9,217 में से 3,059 सीटों पर पार्टी विजयी रही है। इतना ही नहीं जिला परिषद की 825 सीटों में से 203 पर ममता दीदी की पार्टी बिना की विरोध के चुन ली गई है।

राज्य चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक टीएमसी ने ये सीटें बीरभूम, बांकुरा, मुर्शिदाबाद और दक्षिण 24 परगना में हासिल की है। इससे पहले 28 अप्रैल को नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया में टीएमसी ने 9,574 भाजपा ने 5,574 और माकपा ने 3,127 उम्मीदवारों के नाम वापस ले लिए थे। वहीं कांग्रेस ने 1,738 नाम वापस ले लिए थे।

बंगाल के पंचायत चुनाव 14 मई को होना तय हैं और इनके वोटों की गिनती 17 मई को होगी। पहले ये चुनाव तीन चरणों में 1, 3 औऱ 5 मई को होना तय थे लेकिन विपक्ष के ऐतराज और चुनाव से पहले हिंसक गतिविधियों की आशंका के बाद इन्हें एक दिन तक समेट दिया गया। राज्य चुनाव आयोग ने ये बदलाव कोलकाता हाईकोर्ट में दायर विपक्ष की याचिका पर आए फैसले के बाद किया था।