आप को विश्वास पर विश्वास नहीं। कुमार विश्वास को राज्यसभा उम्मीदवार नहीं बनायेगी आम आदमी पार्टी।

आप को विश्वास पर विश्वास नहीं। कुमार विश्वास को राज्यसभा उम्मीदवार नहीं बनायेगी आम आदमी पार्टी।

नई दिल्ली। क्या आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास पार्टी से इस्तीफा देंगे? यह सवाल इस लिये उठ रहे हैं कि पार्टी के नेशनल काउंसिल मीटिंग में उनका नाम स्पीकर लिस्ट में नहीं था। जब उन्हें बोलने के लिये बुलाया गया तो उन्होंने बोलने से मना कर दिया। बताया जाता है कि विधायक अमानतुल्लाह का निलंबन रद्द कर दिया गया। इससे कुमार विश्वास काफी नाराज हुए और इसे राज्यसभा सीट के लिये षडयंत्र करार दिया। 

अगले साल दिल्ली से तीन सीटों के लिये राज्य सभा सदस्य चुने जाने हैं। सूत्र बताते हैं कि कुमार विश्वास की इच्छा है कि उन्हें भी राज्य सभा सदस्य बनाया जाये लेकिन पार्टी के अधिकांश लोग इसके पक्ष में नहीं दिखते। यदि राजस्थान में आम आदमी पार्टी को सीटें आती हैं तो वहां से उन्हें राज्य सभा में भेजा जा सकता है। या वे विधान सभा चुनाव जीतकर राजस्थान इकाई को मजूबत कर सकते हैं। 

आप विधायक अमानतुल्लाह ने कुमार विश्वास पर बीजेपी का एजेंट होने का आरोप लगाया था। इसके बाद कुमार विश्वास ने कहा था कि यह सिर्फ मुखौटा है इसके पीछे कोई ओर है। यानी आम आदमी पार्टी में नेतृत्व स्तर पर विवाद जोरो पर है।