गोरक्षा के नाम पर हिंसा उचित नहीं : मोहन भागवत

गोरक्षा के नाम पर हिंसा उचित नहीं : मोहन भागवत

नागपुर। दशहरा के मौके पर नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने प्रधानमंत्री मोदी सरकार की जमकर तारीफ की। नागपुर में आयोजित आरएसएस की रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने डोकलाम, गौरक्षा, रोहिंग्या शरणार्थी, किसान, आतंकवाद व जम्मू कश्मीर जैसे तामम मुद्दो पर उन्होंने अपने विचार रखे। 


उन्होंने गोरक्षा के नाम पर हो रही हिंसा की निंदा की और कहा कि हिंसा करना ठीक नहीं है। इसे धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिये। गोरक्षा के कामों में कई धर्मों के लोग जुड़े हुए हैं जिसमें मुस्लिम भी शामिल हैं। आज आरएसएस का स्थापना दिवस भी है। 

भागवत ने जम्मू कश्मीर के हालात को नियंत्रण करने के लिये तारीफ की।  कहा वहां 2-3 महीने पहले अनिश्चितता का महौल था लेकिन पुलिस और सेना ने पूरी तरह कंट्रोल किया। वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जोरदार तरीके से किसानों के पक्ष को भी सामने रखा। उनकी समस्याएं बताई और सरकार से समाधान के 
रास्ते निकालने के सुझाव दिये।