खेल

  • अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार किया। चीन गुस्से में चेतावनी दी।

    टाइम्स खबर timeskhabar.com विश्व के ताकतवर देशों के बीच आपसी कोल्डवॉर का प्रभाव खेलों पर पड़ने लगा है। साल 2022 में 4 फरवरी से 20 फरवरी तक चीन की राजधानी बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन किया जाना है। लेकिन अमेरिका समेत विश्व के संपन्न चार देशों ने चीन में आयोजित ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार करने का फैसला किया है। सबसे पहले अमेरिका ने राजनयिक बहिष्कार किया था फिर ऑस्ट्रेलिया ने और बीते दिनों ब्रिटेन और कनाडा ने किया है। इन सभी का आरोप है कि चीन में लगातार मानवाधिकार हनन हो रहा है। बार बार इस ओर ध्यान दिलाने के बावजूद चीन ने सुधार के कोई कदम नहीं उठाये।

    Read more ...
  • टोक्यो ओलंपिक : जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड हासिल कर इतिहास रचा। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत देशवासियों ने बधाई दी।

    टाइम्स खबर timeskhabar.com टोक्यो ओलंपिक में भारत के स्टार एथलीट नीरज चौपड़ा ने भाला फेक (जेवलिन थ्रो) में गोल्ड मेडल हासिल कर इतिहास रच दिया। उन्होंने दूसरे राउंड में 87.58 मीटर थ्रो कर गोल्ड विजेता बने।गोल्ड जीतने पर विजेता खिलाड़ी जिस देश का प्रतिनिधित्व करते हैं वहां का राष्ट्रगान बजाया जाता है। इसी कड़ी पहली बार टोक्यो ओलंपिक में राष्ट्रगान की धून सुनाई दी। और पूरा देश झूम उठा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे बातचीत कर हार्दिक शुभकामनाएँ दी। नीरज और उनके परिवार को पूरे देश से बधाईयां मिल रही हैं। वे भारतीय सेना से भी जु़ड़े रहे हैं। भारतीय सेना के जवानो ने भी विशेष खुशियां मनाई। भारत ने अब तक कुल सात मेडल हासिल की है। इनमें से एक गोल्ड, दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल हैं।

    Read more ...
  • प्रधानमंत्री मोदी के नाम दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम का उद्घाटन राष्ट्रपति कोविंद ने किया।

    ग्लोबल खबर globalkhabar.com गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया। शहर के मोटेरा स्थित इस स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है। और इनके पास हीं बनने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स एनक्लेव का भूमिपूजन किया गया। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजु भी मौजूद थे। इस स्टेडियमें आज से हीं भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ है।

    Read more ...
  • चेन्नई टेस्ट मैच में भारत की शानदार जीत। चार मैचों की श्रखंला 1-1 से बराबर।

    भारत और इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट मैच में भार त ने शानदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ कप्तान विराट कोहली ने राहत की सांस ली। पहला टेस्ट मैच भारत हार चुका है लेकिन इस जीत के साथ साथ चार मैंचों की श्रृखंला 1-1 से बराबर हो गयी। अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने मनमाफिक परिस्थितियों में इंग्लैंड को अपने स्पिन जाल में फंसाकर भारत को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां चौथे दिन ही 317 रन से रिकार्ड जीत दिलायी।

    Read more ...
  • महान खिलाड़ी माही ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। साथ हीं सुरेश रैना ने भी।

    टाइम्स खबर timeskhabar.com क्रिकेट की दुनिया से बड़ी खबर। विश्व के महानतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया। लेकिन वे आईपीएल में खेलते रहेंगे। एक महान खिलाड़ी का इस तरह सन्यास लेना उचित नहीं। उनके योगदान को महत्व दिया जाना चाहिये था। उन्होंने इंस्टाग्राम में पोस्ट कर अपने रिटारमेंट का ऐलान किया। उन्होंने लिखा कि 'आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए बहुत धन्यवाद। आज शाम 7.29 बजे के बाद से मुझे रिटायर समझा जाए.'। इसके साथ हीं उन्होंने किशोर कुमार के गाने के गाने के साथ मार्मिक वीडियो भी पोस्ट किया। गाने के बोल हैं - मैं पल दो पल का शायर हूं... पल दो पल मेरी कहानी है। महेंद्र सिंह धोनी अपने खेल के साथ साथ कप्तानी के लिये विश्व प्रसिद्ध है। - 90 टेस्ट मैचों में 38.09 की औसत से 4,876 रन बनाए। - 350 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले जिनमें 50.57 की औसत से 10,773 रन बनाए ।

    Read more ...
  • T-20 विश्व कप : साल 2021 में भारत में और 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेला जायेगा।

    टाइम्स खबर timeskhabar.com टी-20 विश्व कप को साल 2021 में भारत में आयोजित किया जायेगा और साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में। कोरोना की वजह से इस साल का टी-20 का विश्व कप स्थगित कर दिया गया। यह विश्व कप इस साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से खेला जाना था। टी-20 विश्व कप भारत और ऑस्ट्रेलिया मे खेला जाना है इसका फैसला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC), बीसीसीआई (BCCI)और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) की एक महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया। साल 2021 में होने वाला टी-20 विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में खेला जायेगा। फाइनल मैच की तिथि 14 नवंबर रखा गया है। इस बैठक में यह भी तय किया गया है कि साल 2023 में होने वाला वनडे विश्व कप भारत में होगा। इसके अलावा 2021 का महिला वन-डे कप रद्द कर साल 2022 के लिये शिड्यूल किया गया है। यह न्यूजीलैंड में खेला जायेगा 6 फरवरी से 7 मार्च तक

    Read more ...
  • साल 2020 का आईपीएल यूएई में 19 सितंबर से। फाइनल 8 नवंबर को।

    टाइम्स खबर timeskhabar.com कोरोना महामारी का प्रभाव खेल पर भी पड़ा है। देश में लॉकडाउन की वजह से इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा। आईपीएल चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने कहा कि बीसीसीआई ने अपनी योजना से फ्रेंचाइजी को अवगत करा दिया है। इसको लेकर आईपीएल संचालन परिषद की बैठक होगी जिसमें कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जायेगा। आईपीएल मैच की शुरूआत 19 सितंबर को होगी और फाइनल मैच 8 नवंबर को खेला जायेगा। आईपीएल चेयरमैन पटेल ने कहा, ‘‘हम एसओपी बना रहे हैं और यह कुछ दिनों में तैयार हो जायेगी। दर्शकों को अनुमति देना या नहीं देना संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार पर निर्भर करेगा। हमने इस पर फैसला उनकी सरकार पर छोड़ दिया है। फिर भी सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। हम अधिकारिक रूप से भी यूएई बोर्ड को लिखेंगे। ’’ यूएई में तीन मैदान उपलब्ध हैं जो दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, शेख जायद स्टेडियम (अबुधाबी) और शारजाह मैदान है।

    Read more ...
  • कोरोना प्रकरण : IPLकब शुरू होगा कह नहीं सकते लेकिन बीसीसीआई जल्द शुरू करने के लिये उत्सुक - स्टार इंडिया के चेयरमैन उदय शंकर।

    टाइम्स खबर timeskhabar.com कोरोना वायरस ने सारी व्यवस्थाओं को कमजोर कर दिया है। भारत समेत वैश्विक अर्थव्यवस्था एक तरह से टूट चुकी है। इसके दुष्प्रभाव से खेल जगत भी नहीं बच सका। विश्व भर में लोकप्रिय आईपीएल 20-20 टूर्नामेंट भी इस साल अभीतक नहीं हो पाया है। स्टार और डिज्नी इंडिया के चेयरमैन उदय शंकर ने कहा कि आईपीएल (IPL इंडियन प्रीमियर लीग) एक महंगा टूर्नामेंट है। इसके अधिकार हासिल करने के लिये हमने काफी धनराशि भुगतान किया है। बीते दिनों से जिस प्रकार से अर्थव्यवस्था प्रभावित हुआ है उसे देख मुझे नहीं लगता है कि बाजार आईपीएल-2020 को सपोर्ट करने के लिये तैयार है। स्टार इंडिय के चेयरमैन उदय शंकर ने ईटी के दिये एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें संदेह है कि अगर आईपीएल के इस सीजन में हजार करोड़ का विज्ञापन करने के लिए बाजार अगले 6-8 सप्ताह में ठीक हो जाएगा आईपीएल-2020 का लीग मैच कब शुरू होगा पता नहीं। हालांकि बीसीसीआई सुरक्षित माहौल मिलने पर इसे जल्द से जल्द शुरू करने के लिये उत्सुक है। उन्होंने कहा कि मार्केट को बहुत बड़ा झटका लगा है। असली मुद्दा यह है कि क्या 6 से 8 हफ्ते में विज्ञापन में हजार करोड़ रुपये लगाने की स्थिति में आ जाएगा, इस बात में हमें संदेह है।

    Read more ...
  • महिला टी-20 विश्व कप : फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 मार्च को मेलबॉर्न में।

    टाइम्स खबर timeskhabar.com ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हरा कर फाइनल में पहुंच अपना स्थान पक्का कर लिया। इसी के साथ 8 मार्च को मेलबॉर्न में होने वाला फाइनल मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होगा। पहला सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच था लेकिन बारिश की वजह से रद्द हो गया। भारत को अंक के आधार पर फाइनल में प्रवेश मिल गया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 120 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी शुरू होने से पहले सिडनी में बारिश शुरू हो गई। मैच रोकना पड़ा। जब दोबारा मैच शुरू हुआ तो अफ्रीकी टीम नया टारगेट मिला। अब दक्षिण अफ्रीका को यह मैच जीतने के लिए 13 ओवर में 98 रन की दरकार थी। लेकिन वह 5 रन से हार गई। महिला टी-20 विश्व कप : बारिश की वजह से भारत और इंग्लैंड के बीच का सेमीफाइनल रद्द। भारतीय टीम फाइनल में।

    Read more ...
  • महिला टी-20 विश्व कप : बारिश की वजह से भारत और इंग्लैंड के बीच का सेमीफाइनल रद्द। भारतीय टीम फाइनल में।

    टाइम्स खबर timeskhabar.com ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। ग्रुप ए के अंक तालिका में भारतीय टीम टॉप पर थी इसी आधार पर भारत को विजेता घोषित किया किया। और भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई। - भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल मैंच बारिश की वजह से रद्द। भारत फाइनल में पहुंचा। - फाइनल मैच अब 8 मार्च को मेलबर्न में होगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच है। - बारिश होने की वजह से कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया था। - इस टूर्नामेंट मे भारत एक मात्र टीम है जिसने कोई मैच नहीं हारा। - भारत ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को हराकर अपने ग्रुप में टॉप पर रहा। सिडनी में लगातार हो रही बारिश की वजह से सेमीफाइल मैच नहीं हो सका। यहां तक कि टॉस भी नहीं हो सका। इससे पहले तीन बार साल 2009, 2010 और 2018 में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में स्थान बनाया था लेकिन फाइनल में पहली बार भारतीय टीम पहुंची है। टीम की कप्तान हैं रहमनप्रीत कौर। भारतीय टीम की ओपनर शैफाली वर्मा शानदार फॉर्म में चल रही हैं।

    Read more ...
  •     
City4Net
Political