टाइम्स खबर timeskhabar.com
कोरोना महामारी का प्रभाव खेल पर भी पड़ा है। देश में लॉकडाउन की वजह से इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा। आईपीएल चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने कहा कि बीसीसीआई ने अपनी योजना से फ्रेंचाइजी को अवगत करा दिया है। इसको लेकर आईपीएल संचालन परिषद की बैठक होगी जिसमें कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जायेगा। आईपीएल मैच की शुरूआत 19 सितंबर को होगी और फाइनल मैच 8 नवंबर को खेला जायेगा।
आईपीएल चेयरमैन पटेल ने कहा, ‘‘हम एसओपी बना रहे हैं और यह कुछ दिनों में तैयार हो जायेगी। दर्शकों को अनुमति देना या नहीं देना संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार पर निर्भर करेगा। हमने इस पर फैसला उनकी सरकार पर छोड़ दिया है। फिर भी सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। हम अधिकारिक रूप से भी यूएई बोर्ड को लिखेंगे। ’’ यूएई में तीन मैदान उपलब्ध हैं जो दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, शेख जायद स्टेडियम (अबुधाबी) और शारजाह मैदान है।