टाइम्स खबर timeskhabar.com कोरोना महामारी का कहर जारी है पूरे विश्व में। इसकी वजह से अबतक लगभग 2 लाख 33 हजार लोगो की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा लोगों की मौत अमेरिका में हुई। यहां मरने वालों की संख्या 63 हजार 700 से अधिक है। वहीं भारत में मृतकों की संख्या 1154 है। ये आंकड़े 30 अप्रैल तक के हैं। पूरी दुनिया में हा-हा कार मचाने वाले इस वायरस की दवा अभी तक सामने नहीं आई है। अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, चीन व भारत समेत अनेक देशों में वैक्सीन बनाने की कोशिश की जा रही है लेकिन कोई खास सफलता अभी तक नहीं मिली है। कुछ वैज्ञानिकों का यह भी मानना है कि यह मान लिया जाना चाहिये कि इस तरह के वायरस का सामना सदैव करते रहना पड़ेगा। इसको लेकर चीन दुनिया भर के निशाने पर है। इस महामारी की शुरूआत चीन के वुहान शहर से शुरू हुई। चीन समेत पूरी दुनिया को अपने चपेट मे ले लिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कहा कि इस वायरस को चीन में वुहान शहर स्थित एक लैब में पैदा किया गया है। हालांकि अमेरिका के ही खुफिया ऐजेंसी का कहना है कि इस वायरस को जानबूझ कर पैदा नहीं किया गया है। एक नजर किस देश में कोरोना से कितनी मौते हुई हैं अबतक - भारत - 1154 मृत्यु, अमेरिका - 63871 , फ्रांस - 24376, स्पेन - 24543, जर्मनी - 6623, चीन - 4633, इटली - 27945, ब्रिटेन - 26771 और रूस में 1073 लोगों की मृत्यु हुई।
Read more ...