टाइम्स खबर डेस्क timeskhabar.com मुंबई के मीरा-भाईंदर से लेकर उत्तर प्रदेश तक राहुल एजुकेशन ग्रुप का विस्तार है। इस ग्रुप के अंतर्गत प्राइमरी स्कूल से लेकर डिग्री कॉलेज, इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज तक है। यह संस्थान एक बार फिर सुर्खियों में स्किल बेस्ड एजुकेशन के लिये। राहुल एजुकेशन ग्रुप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल बेस्ड एजुकेशन कार्यक्रम को पूरा करने वाला संभवत: पहला शैक्षणिक संस्थान बन गया है। यहां इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल , ऑटोमोबाइल और कंप्यूटर के शुरूआती रोजगार आधारित कार्यक्रम शुरू किये गये हैं। राहुल एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन पंडित ललन तिवारी, सेक्रेटरी राहुल तिवारी और संचालिका कृष्णा तिवारी हैं। इन्होंने कठिन मेहनत कर इस ग्रुप के एक मुकाम तक पहुंचाया। संस्थान के सेक्रेटरी राहुल ने कहा कि इस शिक्षण संस्थान के अंतर्गत कम से कम 100 स्कूल-कॉलेज समेत शिक्षा संस्थान हों। - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल बेस्ड शिक्षा पर आधारित कार्यक्रम राहुल एजुकेशन ग्रुप में : राहुल एजुकेशन ग्रुप हमेशा से ही स्किल बेस्ड एजुकेशन का पक्षधर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल बेस्ड शिक्षा के सपने को पूरा करने के लिये हमारी शिक्षा संस्थान ने पाठ्यक्रम में शामिल करने की पहल की है चार स्कूलों में। संभवत: यह देश का पहला संस्थान है। हमने इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल कंप्यूटर के शुरूआती रोजगार उन्मुख कदम को इस स्किल बेस्ड छठी के पाठयक्रमों में इस तरह जोड़ा है जो आगे उन्हें जीवनभर काम आयेगा। मेरा मानना है कि शिक्षा वह होनी चाहिये जो देश की औद्योगिक और व्यवसायिक जरूरतों को मुताबिक हो। बाजार के जरूरत को ध्यान में रखते हुए एजुकेशन दिया जाये तो इससे हर छात्र को लाभ होगा। और उनके जीवन को मजबूती देगा। बच्चों में प्राथमिक स्कूल से हीं उनके इंटरेस्ट को देखते हुए शिक्षा आधारित हो तो बेहतर। अभी इसकी शुरूआत चार स्कूलों में किया है। मुंबई से लगे एक भाईंदर, दो नालासोपारा और एक बोईसर में है।
Read more ...