महिला टी-20 विश्व कप : फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 मार्च को मेलबॉर्न में।

1
महिला टी-20 विश्व कप : फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 मार्च को मेलबॉर्न में।

टाइम्स खबर timeskhabar.com

ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हरा कर फाइनल में पहुंच अपना स्थान पक्का कर लिया। इसी के साथ 8 मार्च को मेलबॉर्न में होने वाला फाइनल मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होगा। पहला सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच था लेकिन बारिश की वजह से रद्द हो गया। भारत को अंक के आधार पर फाइनल में प्रवेश मिल गया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 120 रन बनाये। 

दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी शुरू होने से पहले सिडनी में बारिश शुरू हो गई। मैच रोकना पड़ा। जब दोबारा मैच शुरू हुआ तो अफ्रीकी टीम नया टारगेट मिला। अब दक्षिण अफ्रीका को यह मैच जीतने के लिए 13 ओवर में 98 रन की दरकार थी। लेकिन वह 5 रन से हार गई। 

 

महिला टी-20 विश्व कप : बारिश की वजह से भारत और इंग्लैंड के बीच का सेमीफाइनल रद्द। भारतीय टीम फाइनल में। 

ग्लोबल खबर globalkhabar.com

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। ग्रुप ए के अंक तालिका में भारतीय टीम टॉप पर थी इसी आधार पर भारत को विजेता घोषित किया किया। और भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई। 

- भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल मैंच बारिश की वजह से रद्द। भारत फाइनल में पहुंचा। 

- फाइनल मैच अब 8 मार्च को मेलबर्न में होगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच है। 

- बारिश होने की वजह से कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया था। 

- इस टूर्नामेंट मे भारत एक मात्र टीम है जिसने कोई मैच नहीं हारा। 

- भारत ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को हराकर अपने ग्रुप में टॉप पर रहा। 

सिडनी में लगातार हो रही बारिश की वजह से सेमीफाइल मैच नहीं हो सका। यहां तक कि टॉस भी नहीं हो सका। इससे पहले तीन बार साल 2009, 2010 और 2018 में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में स्थान बनाया था लेकिन फाइनल में पहली बार भारतीय टीम पहुंची है। टीम की कप्तान हैं रहमनप्रीत कौर। भारतीय टीम की ओपनर शैफाली वर्मा शानदार फॉर्म में चल रही हैं। पिछले चार मैचों में 161 रन बना चुकी हैं। शेफाली को दीप्ति शर्मा और जेम्मिाह रोड्रिगेज का अभी अच्छा साथ मिल रहा है। मध्यक्रम में वेदा कृष्णामूर्ति ने फिर से अपनी फॉर्म पा ली है। वहीं, शिखा पांडे और राधा यादव ने भी पिछले मैच में 23 गेंदों पर 28 रन की साझेदारी करके भारत को 133 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। वहीं गेंदबाजी में पूनम यादव शानदार गेंदबाजी कर रही हैं। अबतक टूर्नामेंट में 9 विकेट ले चुकी हैं।