टाइम्स खबर timeskhabar.com
क्रिकेट की दुनिया से बड़ी खबर। विश्व के महानतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया। लेकिन वे आईपीएल में खेलते रहेंगे। एक महान खिलाड़ी का इस तरह सन्यास लेना उचित नहीं। उनके योगदान को महत्व दिया जाना चाहिये था। उन्होंने इंस्टाग्राम में पोस्ट कर अपने रिटारमेंट का ऐलान किया। उन्होंने लिखा कि 'आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए बहुत धन्यवाद। आज शाम 7.29 बजे के बाद से मुझे रिटायर समझा जाए.'। इसके साथ हीं उन्होंने किशोर कुमार के गाने के गाने के साथ मार्मिक वीडियो भी पोस्ट किया। गाने के बोल हैं - मैं पल दो पल का शायर हूं... पल दो पल मेरी कहानी है।
महेंद्र सिंह धोनी अपने खेल के साथ साथ कप्तानी के लिये विश्व प्रसिद्ध है।
- 90 टेस्ट मैचों में 38.09 की औसत से 4,876 रन बनाए।
- 350 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले जिनमें 50.57 की औसत से 10,773 रन बनाए ।
- 98 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 37.60 की औसत से 1,617 रन बनाए।
कप्तान धोनी विश्व के ऐसे कप्तान रहे हैं जिनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने आईसीसी ( ICC) के तीनों ट्रॉफी जीती - साल 2007 में टी-20 विश्व कप, साल 2011 में वन-डे विश्व कप और साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी। अब यह रिकॉर्ड टूटना मुश्किल है क्योंकि आईसीसी ने साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट को खत्म कर दिया है।
सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वे महेंद्र सिंह धोनी के टीम के एक मजबूत स्तंभ रहे हैं। मध्यम क्रम के बल्लेबाजी के लिये वे बेहद चर्चित रहे। तेज गति से रन बनाने के साथ साथ स्पिन गेंदबाजी और अच्छी फिल्डिंग करते थे। वे 18 टेस्ट मैच में 768 रन बनाये, 226 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 5615 रन बनाये और 78 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1605 रन बनाये।