टाइम्स खबर timeskhabar.com
आरजेडी लीडर तेजस्वी यादव और एलेक्सिस (राशेल) 9 दिसंबर को परिणय सूत्र में बंध गये। इसी दिन विवाह से पहले सगाई की रस्म अदायगी की गई। विवाह का आयोजन उनकी बहन सांसद मीसा भारती के दिल्ली स्थित सैनिक फार्म हाउस में की गई। इस मौके पर उनके माता-पिता क्रमश : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और बड़े भाई तेज प्रताप यादव समेत पूरे परिवार ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इस विवाह समारोह में पारिवारिक मित्र अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव भी मौजूद थे।
बताया जाता है कि तेजस्वी और राशेल दोनों ही पुराने मित्र हैं। और एक सूत्र में बंधने का निर्णय लिया। कोरोना काल की वजह से कोई बड़ा आयोजन नहीं किया गया। ऐहतियातन सुरक्षा के मजबूत इंतजाम किये गये थे।