टाइम्स खबर timeskhabar.com
जस्टिस शरद अरविंद बोबडे सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे। उनके नाम की सिफारिश वर्तमान मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने की है। जस्टिस गोगई 18 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं और 18 नवंबर को हीं जस्टिस बोबड़े मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ लेंगे और उनका कार्यकाल 23 अप्रैल 2021 तक होगा। नियमानुसार अगले मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति के लिए मौजूदा मुख्य न्यायाधीश हीं सरकार से सिफारिश करता है।
जस्टिस शरद बोबडे का जन्म 24 अप्रैल 1956 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ और उन्होंने नागपुर विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई की। 1978 में वे महाराष्ट्र बार काउंसिल के सदस्य बने और 1998 में वे वरिष्ठ अधिवक्ता बने। जस्टिस बोबडे 29 मार्च 2000 को बॉम्बे हाईकोर्ट में एडिशनल जज के पद पर नियुक्त हुए, वे 16 अक्तूबर 2012 को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य नियुक्त हुए और 12 अप्रैल 2013 को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश बने। जस्टिस बोबडे 23 अप्रैल 2021 तक उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने रहेंगे और मौजूदा मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के बाद वे ही उच्चतम न्यायलय में सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं।