किसानों के उत्पाद के लिये किसान-रेल की शुरूआत।

1
किसानों के उत्पाद के लिये किसान-रेल की शुरूआत।

टाइम्स खबर timeskhabar.com

किसानों के उत्पाद को एक जगह से दूसरे जगह आसानी और सस्ते में ले जाने के लिये रेलवे ने किसान-रेल की शुरूआत की है। इसे एक अच्छी शुरूआत माना जा रहा है। किसानों के लिये यह पहली ट्रेन देवलाली (महाराष्ट्र) से दानापुर (बिहार) तक चलेगी। केंद्रीय रेल मंत्री पीयुष गोयल और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दोनो मंत्रियों ने कृषि भवन से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये हरी झंडी दिखाई। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई यह ट्रेन चार राज्यों से होकर गुजरेगी - महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार। 

किसान ट्रेन के लाभ :

- किसानों के उत्पाद को देश के कोने कोने तक पहुंचाने में किसान रेल काफी कारगर साबित होगा। 

- कृषि मंत्री तोमर ने विश्वास जताया कि किसान अपने उत्पाद को सस्ते में एक जगह से दूसरे जगह भेज सकेंगे। 

- किसान की आय अधिक से अधिक हो इसलिये यह ट्रेन शुरू की गई। 

इस ट्रेन के किसानों का काफी लाभ होगा। जैसे नासिक में प्याज के अघिक उत्पादन और ट्रांसपोर्ट के अभाव में  बड़ी मात्रा में प्याज सड़ जाया करता था लेकिन अब आसानी से देश के दूसरे कोने तक  व्यापार हो सकेगा। कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि किसानों के हित के लिये नये अध्यादेश लाये गये हैं। अत्यावश्यक वस्तुओं के अधिनियम में बदलाव किये गये हैं। किसानों को कानूनी बंधनों से आजादी मिल गई है।