झारखंड : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी बड़ी चाची के अंतिम संस्कार में शामिल हुए और प्रार्थना के साथ श्रदांजलि दी।

1
झारखंड : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी बड़ी चाची के अंतिम संस्कार में शामिल हुए और प्रार्थना के साथ श्रदांजलि दी।

टाइम्स खबर timeskhabar.com

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रामगढ जिले के गोला स्थित अपने पैतृक गांव नेमरा गांव में अपनी बड़ी चाची दुखनबाला सोरेन जी की अंतिम संस्कार में शामिल हुए 11 मई को। उन्होंने पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया। चाची जी का निधन 10 मई को हुआ था। उन्होंने ट्वीट किया कि पैतृक गांव नेमरा में बड़ी चाची दुखनबाला सोरेन जी के अंतिम संस्कार में परिवार के सदस्यों के साथ शामिल हुआ। परमात्मा चाची जी की आत्मा को शांति प्रदान करे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पुष्प के साथ अपनी बड़ी चाची को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके अलावा मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन, पिता और पूर्वमुख्यमंत्री शिबू सोरेन (गुरूजी), विधायक सीता सोरेन समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इनमें मंत्री मिथिलेश ठाकुर व मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद भी शामिल थे। 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन ने दुख प्रकट किया और बड़ी चाची की आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की। बड़ी चाची को मुखाग्नि उनका भतीजा व स्वर्गीय लालू सोरेन के पुत्र दयानंद सोरेन ने दी।