कोरोना से लड़ने के लिये घर पर रहकर नियमों का पालन करें और अंधविश्वास पर विश्वास न करें - एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार।

1
कोरोना से लड़ने के लिये घर पर रहकर नियमों का पालन करें और अंधविश्वास पर विश्वास न करें - एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार।

टाइम्स खबर timeskhabar.com

कोरोना वायरस का कहर महाराष्ट्र समेत पूरे देश व विश्व में जारी है। इसको लेकर देश के पूर्व रक्षा मंत्री व एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ( Sharad Pawar) ने देश वासियों से अपील की है कि वे इस मामले में दिये गये निर्देशों का पालन करें। उन्होंने ट्वीट किया कि देश में घोषित लॉकडाउन का आज तेरहवां दिन है। 8 दिन बाकी है। इस दौरान पूरी तरह नियमों का पालन किया जाना चाहिये। उन्होंने विश्वास जताया कि देश कोरोना के खिलाफ जीत हासिल कर इतिहास रचेगा। 

पूर्व रक्षा मंत्री पवार ने महात्मा ज्योतिराव फुले के एक संदेश के मार्फत यह कहा कि महात्मा फुले ने कभी भी अंधविश्वास की वकालत नहीं की। अंधविश्वास इंसान को भगवान बनाता है। यह चिकित्सा के पाठ्यक्रम को रोकता है। उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाये मनुष्य को देवता नहीं होना चाहिये। एक व्यक्ति को हमेशा एक चिकित्सक होना चाहिये। सहायक ज्ञान की भूमिका को स्वीकार किया जाना चाहिये। 

देश के कद्दावर नेता शरद पवार ने अपने छोटे से बयान में काफी कुछ संकेत दे दिये हैं। उन्होंने बार बार लोगों से अपील की कि लॉकडाउन के दौरान लोग अपने घरों पर रहे और निर्धारित नियमों का पालन करें।