रांची टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत ने इतिहास रचा

1
रांची टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत ने इतिहास रचा

टाइम्स खबर timeskhabar.com

भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को हर क्षेत्र में मात दी। झारखंड की राजधानी रांची में खेले गये तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 202 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने 3-0 से जीत कर सीरीज पर कब्जा कर लिया। 

- भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 9 विकेट पर 497 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी। 

- भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 212 रन और अजिंक्य रहाणे ने 115 रन बनाये। 

- दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में सिर्फ 162 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।

- भारत ने फॉलोअन के लिये आमंत्रित किया। 

- दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में भी सिर्फ 133 रन ही बना पाई। 

- मोहम्मद शामी और उमेश यादव ने घातक गेंदबाजी की। शाहबाज नदीम ने भी शानदार गेंदबाजी की। 

इस हार पर दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि  यह दौरा उनके खिलाड़ियों को मानसिक रूप से पंगु बना दिया।  किसी भी मैच में चुनौती पेश नहीं कर पाया और तीनों हीं मैच बड़े अंतर से हार गये।