महाराष्ट्र : कांग्रेस और एनसीपी का संयुक्त घोषणा पत्र। शिक्षा और किसान-रोजगार को प्रमुखता।

महाराष्ट्र : कांग्रेस और एनसीपी का संयुक्त घोषणा पत्र। शिक्षा और किसान-रोजगार को प्रमुखता।

टाइम्स खबर timeskhabar.com

कांग्रेस पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने संयुक्त रूप से महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के लिये अपनी घोषणा पत्र जारी कर दी है 7 अक्टूबर को। उन्होंने कई बड़े योजनाओं का वादा किया जिसमें शिक्षा और किसान को प्रमुखता दी गई है। इस घोषणा पत्र को शपथनामा नाम दिया गया है। इस मौके पर एनसीपी की ओर से वरिष्ठ लीडर सांसद सुप्रीया सुले और मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक मौजूद थे। 

- हर जिले में सरकारी इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था। 

- पूरे राज्य में शिक्षको के खाली पड़ी सीटों को भरा जायेगा। 

-प्रतिभाशाली छात्रों को विदेश में पढने के लिये स्कॉलरशिप। 

- अनुदानित स्कूलों और कॉलेजों में केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा। 

- उच्च शिक्षा के लिए शून्य दर से एजुकेशन लोन।

- नए उद्योगों में 80 फीसदी नौकरी किसान के बेटे को देने के लिए कानून

- घोषणापत्र में बेरोजगार युवाओं को 5 हजार रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता।  

- राज्य के प्रत्येक नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा, कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 21 हजार रुपए प्रति माह  

- 500 स्क्वायर फुट के घरों को टैक्स फ्री।

चुनाव में कांग्रेस और एनसीपी मिलकर चुनाव लड़ रही है। 288 सीटों में से दोनो ही पार्टियां 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बाकी सहयोगी दलों के लिये।