प्रधानमंत्री मोदी चीन से डोकलाम, पीओके और हुवेई कंपनी पर बात करें - कपिल सिब्बल।

1
प्रधानमंत्री मोदी चीन से डोकलाम, पीओके और हुवेई कंपनी पर बात करें - कपिल सिब्बल।

टाइम्स ख़बर timeskhabar.com

कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी है कि वे चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से डोकलाम पर बात करें। चीन के राष्ट्रपति चिनफिंग दो दिनों के भारत दौरे पर हैं।  दोनो देशों के बीच प्रस्तावित अनौपचारिक बैठक से एक दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को 56 इंच के सीना के साथ चीन के राष्ट्रपति से बातचीत करनी चाहिये। उन्हें पीओके में लगभग 5000 किलोमीटर की भूमि पर कब्जा जमाये खाली करने की बात करनी चाहिये और साथ हीं भारत में 5-जी के लिये चीनी कंपनी हुवेई की जरूरत नहीं है बता देनी चाहिये। 

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि भारत को चीन से साफ कह देना चाहिये कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है। 

कुल मिलाकार कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष जो बाते रखी है कि वे चीनी राष्ट्रपति से बात करें वे निम्नलिखित है - 

1. चीन से पूछा जाना चाहिये कि वे डोकलाम से अपनी सैनिक कब हटा रहे हैं?

2. पीओके के 5000 किलीमीटर पर कब्जा जमाने वाले चीन कब खाली कर रहा है?

3. 5-जी के लिये चीनी कंपनी हुवेई की जरूरत नहीं है भारत में। 

4.भारत चीन को भी साफ साफ कह दे कि जम्मू-कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है इसमें हस्तक्षेप नहीं करें। 

दो दिवसीय दौरे पर आये चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच 11 अक्टूबर को तमिलनाडु के महाबली पुरम शहर में अनौपचारिक मुलाकात हुई और दोनो नेता गर्मजोशी से मिले। 12 अक्टूबर को अनौपचारिक शिखर बैठक है।