एशियन गेम्स - रेसलर बजरंग पूनिया ने गोल्ड मेडल हासिल किया। प्रधानमंत्री ने बधाई दी।

1
एशियन गेम्स - रेसलर बजरंग पूनिया ने गोल्ड मेडल हासिल किया। प्रधानमंत्री ने बधाई दी।

(टाइम्स खबर स्पोर्टस डेस्क)। एशियन गेम्स में भारत ने पहला गोल़्ड हासिल कर लिया है। भारत के रेसलर बजरंग पुनिया ने पुरूषों के 65 किलोग्राम स्पर्धा में जापान के ताकातानी दाइची को 11-8 से हरा कर गोल्ड मेडल हासिल किया। पहले दिन हीं भारत को गोल्ड मेडल हासिल हो गया। इसके साथ ही भारतीय प्रशंसको में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। 

हरियाणा के रहने वाले रेसलर बजरंग पुनिया ने देश के लिये गोल्ड मेडल हासिल किया। राज्य सरकार ने पुनिया को तीन करोड़ रूपये इनाम देने की घोषणा की। पूनिया को साल 2014 में सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा था लेकिन इसबार वे पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरे और गोल्ड हासिल की। 

इससे पहले अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था। 

 बजरंग पुनिया ने फाइनल से पहले सेमिफाइनल में मंगोलिया के बाटमगनाई बैटचुलुन को 10-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी। बजरंग ने शुरू से ही तेज और आक्रमक खेल का प्रदर्शन किया।