दूसरे टेस्ट में इंग्लैड ने भारत को एक पारी और 159 रनों से शिकस्त दी।

1
दूसरे टेस्ट में इंग्लैड ने भारत को एक पारी और 159 रनों से शिकस्त दी।

घरेलू मैदान में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये। मेजबान इंग्लैंड ने चौथे दिन ही 159 रन और एक पारी से जीत हासिल की। जबकि वर्षा की वजह से पहले दिन का खेल नहीं हो सका यानी तीन दिन में ही भारतीय टीम दो बार आउट हो गई। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों को टेस्ट श्रंखला में 2-0 से बढत बना ली है। भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 130 रन ही बना सकी और 47 ओवर का ही सामना कर पाई। इससे पहले भारत ने पहली पारी में सिर्फ 107 रन ही बना सकी थी। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 396 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। दूसरी पारी में भारत 130 रन ही बना सका। 

पूरे मैच में जहां भारतीय बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया वहीं इग्लैंड के तेज गेंजबाजों का दबदबा रहा। दूसरी पारी मं जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड ने चार-चार विकेट लिये। भारतीय टीम की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 33 और  हार्दिक पांडया ने 26 रन बनाये। अन्य सभी बल्लेबाज 20 रन के अंदर ही आउट हो गये।