फीफा : स्वीडन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैड।

1
फीफा : स्वीडन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैड।

(टाइम्स ख़बर डेस्क)। रूस में हो रहे फीफा विश्व कप में इंग्लैंड ने स्वीडन को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। समारा एरिना में हुए इस मैच में इंग्लैंड की ओर से हैरी मेग्वायर और डेले अली ने गोल दागे। जीत के साथ हीं इंग्लैंड के प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड गई। वही स्वीडन के खेमें में मायुसी।

- इंग्लैंड इस जीत के साथ 28 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचा है। इससे पहले वह 1990 में सेमीफाइनल में पहुंचा था। 

- 30वें मिनट में मेग्वायर और 58वें मिनट में डेले अली ने गोल किया। दोनो गोल हेडर था। 

- दोनो टीमों के बीच यह 25 वां मुकाबला था। इंग्लैंड ने नौ बार और स्वीडन ने 7 बार जीत हासिल की है। 9 बार दोनों टीमों के बीच मैच ड्रॉ रहा।

 इस हार के साथ स्वीडन का फीफा सफर थम गया।