फीफा - मेसी की टीम आर्जेटीना विश्व कप से बाहर। फ्रांस पहुंचा क्वार्टर फाइनल में।

1
फीफा - मेसी की टीम आर्जेटीना विश्व कप से बाहर। फ्रांस पहुंचा क्वार्टर फाइनल में।

टाइम्स खबर डेस्क। फीफा विश्प कप नॉकराउंड के पहले ही राउंड के फ्रांस के हाथों आर्जेंटीना को हार का सामना करना पड़ा। फ्रांस ने जहां 4 गोल किये वहीं आर्जेटीना ने 3 गोल किये। इसी के साथ फुटबॉल के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी की टीम का सफर थम गया। और इस जीत के साथ फ्रांस क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया। मेसी का यह आखिरी मैच था। 

- हार से मेसी मायुस नजर आये और सिर झुकाए हुए दिखे। 

- आर्जेटीना दो बार विश्व चैंपियन रहा है। पिछली बार की रनर-अप टीम थी 

- आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे लियोनेल मेसी मैच में एक भी गोल नहीं कर पाए।

- पहली बार फ्रांस ने किसी वर्ल्ड कप मुकाबले में अर्जेंटीना को हराया है।

2 बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप के नॉकआउट राउंड के पहले मुकाबले में फ्रांस के हाथों 3-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी की टीम का सफर वर्ल्ड कप के नॉकआउट चरण में थम गया और फ्रांस ने क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली। हार के बाद मेसी सिर झुकाए स्टेडियम में नजर आए। 

 

- आक्रमक खेल का प्रदर्शन कर रहे आर्जेटीना को शुरूआती झटका तब लगा जब 13 वें मिनट में फ्रांस ने पेनल्टी को गोल में तब्दील कर दिया। इसी के साथ 1-0 से बढत हासिल कर ली। 

- 41 वें मिनट में आर्जेटीना के एंजल डी मारिया ने गोल किया। और स्कोर 1-1 हो गया। 

- हाफ टाइम के तीन मिनट बाद ही आर्जेटीना ने गोल कर 2-1 से बढत बना ली। मेसी ने शॉट मारा और बॉल गैब्रिएल मेरकाडो के पैर से टकराता हुआ गोल हो गया। 

- इसके बाद फ्रांस के बेंजामिन पवार्ड ने गोल दागा। इसी के साथ स्कोल 2-2 हो गया।

- 64 वे मिनट में फ्रांस के एम्बापे ने गोलकर फ्रांस को 3-2 से बढत दिला दी।

- फिर 68 वे मिनट में एम्बापे ने अपना दूसरा गोल दाग दिया। इसी के साथ फ्रांस 4-2 से आगे हो गया।

- फिर फ्रांस के कुन एगुएरो ने गोला दागा। फिर भी फ्रांस 1 गोल से पीछे था। 

 

इस जीत हार से जहां फ्रांस क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया। वहीं आर्जेटीना की टीम बाहर हो गई।