खुद को गोलीमार कर आत्महत्या की जांबाज पुलिस अधिकारी हिमांशु राय ने।

1
खुद को गोलीमार कर आत्महत्या की जांबाज पुलिस अधिकारी हिमांशु राय ने।

मुंबई(टाइम्स ख़बर)। महाराष्ट्र के जांबाज पुलिस अधिकारी रहे हिमांशु रॉय ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपने सरकारी आवास पर ही खुद को अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार ली। वे ब्लड कैंसर से पीड़ित थे। इस दर्दनाक समाचार के सामने के सामने आते ही चारो ओर मायूसी छा गयी। अपने को गोली मारने के बाद परिवार के लोग उन्हें बॉबे हॉस्पिटल लेकर गये। बचाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन वे असफल रहे। उन्होंने अपने चेहरे को टारगेट कर ट्रिगर दबा दी। इनके नेतृत्व में कई बडे़ केस सुलझाये गये।    

- आईपीएस अधिकारी हिमांशु राय की गिनती महाराष्ट्र पुलिस के जांबाज अधिकारी के रूप में होती रही।

- 1988 बेच के आईपीएस अधिकारी हिमांशु रॉय महाराष्ट्र एटीएस के प्रमुख भी रहे।

- अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्ति को जब्त करने में अह्म भूमिका निभाई।

- पत्रकार जेडे मर्डर केस की गुत्थी को इन्होंने ने ही सलुझाया।

- साल 2103 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग को इन्होंने ही सुलझाया। 

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बीमारी की वजह से वे काफी डिप्रेशन में थे। साल 2016 से ही वे ऑफिस नहीं जा रहे थे। उनकी आत्महत्या ने सबको चौका दिया है। वे जांबाज अधिकारी थे। इस बीच खबर है कि पुलिस को आईपीएस अधिकारी राय का एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनकी मौत के लिये कोई जिम्मेवार नहीं है। इनके इलाज पर काफी खर्च हो रहा था। बार बार हो रहे कीमोथैरेपी से परेशान थे।