बिजली की मांग की किसानों ने।

1
बिजली की मांग की किसानों ने।

मुंबई(Times Khabar)। मुंबई नासिक महामार्ग स्थित भादाने गांव के लोग परेशान हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें और क्या न करें। इनकी सैकड़ों एकड जमीन महाराष्ट्र राज्य विद्युत पारेषण कंपनी को दे दी गई है सब स्टेशन बनाने के लिये। जमीन के बदले मुआवजे तो दिये गये लेकिन खेती चले जाने से लोग बेरोजगार हो गये हैं। खेतों के बीच बने लगभग 400 टावर इनकी जिंदगी को काफी प्रभावित किया है। गांव के लोगों की मांग है कि उन्हें राहत के तौर पर मुफ्त बिजली और बेरोजगार युवकों को नौकरी दी जाये। 

पारेषण कंपनी द्धारा साल 1970 में सब स्टेशन बनाया गया था। पांच सौ से अधिक एकड़ में बने सब स्टेशन से मुंबई, ठाणे, पालघर और रेलवे स्टेशन को बिजली सप्लाई की जाती है।