शॉर्ट नोटिस पर भी युद्ध को तैयार भारतीय वायुसेना

शॉर्ट नोटिस पर भी युद्ध को तैयार भारतीय वायुसेना

हिंडन(उत्तर प्रदेश)। वायु सेना दिवस के मौके पर एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने कहा कि भारतीय वायु सेना शॉर्ट नोटिस पर भी युद्ध और किसी भीतरह की चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने के लिये तैयार है। क्षेत्र के मौजूदा माहौल में अनिश्चितता को देखते हुए हमें संक्षिप्त और तेज युद्ध लड़ने पड सकते हैं। वायुसेना प्रमुख यह बयान ऐसे समय आ है जब चीन डोकलाम में अपनी शक्ति प्रदर्शन मे लगा हुआ है और जम्मू-कश्मीर मे पाकिस्तान की ओर से आतंकी गतिविधियां और सीज फायरउल्लंघन जारी है। उन्होंने थल सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत और वायु सेना के अधिकारियों के मौजूदगी में यह बात कही। वायुसेना के योद्धाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने देश को भरोसा दिलाया कि वायुसेना देश के दुश्मनों से रक्षा करने और मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। इस मौके पर वायुसेना के योद्धाओ ने हैरतअंगेज प्रदर्शन किये।