वायु सेना दिवस पर योद्धाओं का शौर्य प्रदर्शन।

वायु सेना दिवस पर योद्धाओं का शौर्य प्रदर्शन।

नई दिल्ली। आज भारतीय वायु सेना दिवस है। अपने 85 वें स्थापना दिवस के मौके पर वायु सेना ने हिंडन एयरबेस पर भव्य प्रदर्शन किया। भारतीय वायु सेना के शक्ति और शौर्य के प्रदर्शन में आधुनिका फाइटर प्लेन सुखोई, जगुवार, मिराज, मिग और आधुनिक मालवाहक विमान व हेलीकॉप्टर शामिल हुए। देश के योद्धाओ ने हैरतअंगेज करतब दिखा कर सभी लोगो को अपनी ओर आकर्षित किया। और विश्वास दिलाया देशवासियों को कि हम दुश्मनों को मुंह तोड जवाब देने के लिये हर वक्ततैयार हैं। 


वायु सेना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायु सेना के योद्धाओं को सलाम किया और शुभकामनाएं दी ट्वीट कर। 
 
भारतीय वायु सेना की स्थापना 8 अक्टूर 1932 को हुई थी। आजादी से पहले इसे रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से जाना जाता था। आजादी के बाद रॉयल शब्द हटा दिया गया। देश की वायु सेना दुनिया की सबसे ताकतवार चौथी वायु सेना है।