सिंधु का नाम पद्म भूषण सम्मान के लिये सिफारिश

सिंधु का नाम पद्म भूषण सम्मान के लिये सिफारिश

नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने ओलंपिक में सिल्वर मेडल हासिल करने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी.सिंधु का नाम पद्म भूषण सम्मान के लिये सिफारिश की है। सिंधू ने विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन किया है। रियो ओलंपिक में सिल्वर पद जितने के बाद से उनका प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है। हैदराबाद की रहने वाली सिंधु ने चाइना ओपन सीरिज प्रीमियर, इंडिया ओपन सुपर सीरीज जीती। इतना ही नहीं वल्र्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल भी जीता। इसके अलावा उन्होंने कोरिया ओपन में भी जीत हासिल की। वे तीन बार मकाऊ ओपन भी जीत चुकीहैं। इसी साल वे सैयद मोदी ग्रां गोल्ड का खिताब भी जीत चुकी है। साल 2013-14 मे वर्ल्ड चौंपियनशिप में ब्रॉज मेडल जीती थी। साल 2014 में ही उन्होंने कॉमनवेल्थगेम्स में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। उन्हें साल 2015 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।